उपरी पेट मैं दर्द क्यूँ होता है?और इसका कारण क्या है?
उपरी पेट मैं दर्द क्यूँ होता है?और इसका कारण क्या है? उपरी पेट मैं दर्द आप की पसलियों और नाभि के बिच स्तित अंगो मैं और उत्तको मैं उत्पर्न होता है.उपरी उदर गुहा मैं यकृत,पित्त सय,अग्नासय ,गुर्दे अमासय पित्त नलीकाए और बड़ी आंत का एक भाग स्तित होता है.पेट के उपरी हिस्से मैं दर्द अक्सर किसी अंग से सुरु होता है.हालाकि उस खेत्र की मनस पेशियों और उदर गुहा के परत की उतक भी इसमें शामिल हो सकते है.कभी,कभी,आपको रेफर्ड पैन महसूस हो सकता है,जो छाती और पेट के निचले हिस्से मैं सुरु हो कर उपरी पेट तक फेल जाता है. अपच अपच जिसपे डीस्स्पेसिया भी कहा जाता है,एक सामान्य स्तीती है जिसके लक्ष्यण एस प्रकार है. 1.पेट के उपरी हिस्से मैं दर्द 2.पेटदर्द या परेशनि 3.सुजन 4.पेट मैं जलन 5.जी मीचलाना 6.उलटी करना 7.भोजन के दोरान जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होना. 8.अत्यधिक् गैस अपच के कई चिकिसिया और जीबनसैली संबंधिय कारन है,जिसमे शामिल है 1.पेट के अल्सर 2.पेट की सुजन 3.GERD 4.जिबाणु जनित पेट संक्रमण 5.पित्तसय की संक्रमण 6.पित्तसय की सुज...