क्या है खुजली बालि त्वचा?और उसका रोक थाम कैसे करे?

 क्या है खुजली बालि त्वचा?और इसका रोक  थाम कैसे करे?

खुजली बालि त्वचा को प्रुराइटिस भी कहा जाता है.यह त्वचा की एक आम जलन है.इसे आपकी खुजली वाली जगह को खुजलाने का मन करता है.खुजली बाले त्वचा आपके सरीर के  किसी भी हिस्से मैं हो सकती है.यह बहुत ही निरास जनक और असहज हो सकती है.

कभी-कभी खुजली आपके पुरे सरीर को प्रभाबित  कर सकता है ऐसा तब हो सकता है जब आप को किडनी या लिबर की बीमारी हो,या आम तर पर ELERGY हो,कभी कभी ELERGY पर पुरे सरीर पर दाने भी  निकल सकते है.

त्वचा मैं खुजली आम त र पर गंभीर नहीं होती,लेकिन कभी कभी यह  किसी गंभीर स्वस्त्य समस्या के कारन हो सकती है.अगर आपको दाने या खुजली के बारे मैं कोई जानकारी नहीं है ,तो अपने डॉक्टर से मिले.

त्वचा मैं खुजली का क्या कारन है?

खुजली बाले त्वचा का सामान्य कारन है.

1.सुस्क त्वचा

2.कीड़े का काटना 

3. प्रसूति कोलेस्टोसीस 

4.गर्मी से होने बाले दाने 

5.ऐक्जिमा 

6.खुजली 

7.सोरायसिस 


सुस्क त्वचा

आप की त्वचा कई कारणों से रुखी और खुजली दार हो सकती है.यह गर्म या ठन्डे,सुस्क मोसम मैं हो सकते है.यह साबुन के इस्तेमाल से भी हो सकता है.रुखी त्वचा परतदार और खुरदरी दिखती है.आम तर पर इसमें ज्यादा खुजली या लालिमा नहीं होती.कभी कभी रुखी त्वचा फट भी सकती है .यह दर्दनाक हो सकता है.

कीड़े का काटना 

आम तर पर काटने बालि जगह के आस पास एक गांठ या छाला हो सकता है.काटने बालि जगह लाल या दर्द नाक हो सकती है कभी कभी उसमे सुजन भी हो सकती है.

प्रसूति कोलेस्टोसीस 

प्रसूति कोलेस्टोसीस बहुत आम नहीं है ,यह आम तर पर गर्भा बस्ता के आखरी चार महीनो मैं होते है,इसमें पूरी त्वचा मैं खुजली हो सकती है.आम तर पर दाने नहीं होते,आपका पूरा सरीर प्रभाबित  हो सकता है .इसमें आप की हातो की हथेलियां और पेरो के तलबे भी शामिल हो सकते है.


गर्मी से होने बलि दाने 

घमोरियां छोटे छोटे गुलाबी या लाल धब्बो या छालो जैसी दिखती है .ये आप की त्वचा पर कभी भी हो सकती है .घमोरियों को मिलिरिया या घमोरियां भी कहते है .ये सिसुओ मैं बहत आम है.

खुजली

खुजली छोटे कीड़े माईटस होते है जो त्वचा पर बहुत खुजली बाले दाने पैदा करते है.आपकी त्वचा पर लाल गांठे और धागे जैसी निसानी दिखाई देंगे .ये आम  तर पर आप की उँगलियों और पैर की उंगलियों  के बिच दिखाई देते है .ये आपकी कलाई के अंदरूनी हिस्से और बगलों मैं भी जा सकते है.ये आपकी कमर और नितंबो  की सिलबटे के आस पास भी पाये जाते है.

सोरायसिस 

सोरायासीस आपके त्वचा पर मोटे लाल,पपड़ी दार धब्बे पैदा करता है.ये धब्बे चांदी जैसे सफ़ेद रंग के हो सकते है,ये धब्बे अक्सर आपके खोपड़ी,घुटनों,कोहनी,और नाभि पर होते है,ये नितम्बो के बिच भी पाए जा सकते है.

खुजली बलि त्वचा का अन्य कारण

कभी कभी कुछ दबाओं के कारन त्वचा मैं खुजली हो सकती है.आपको मनोरंजक दबाओं या हर्बल सप्लीमेंट से भी त्वचा मैं खुजली हो सकती है.

ब्रुध लोगो मैं,खुजली बालि त्वचा कभी कभी किसी गंभीर चिकिस्या संकेत हो सकती है.ऐसे समस्याओं मैं शामिल हो सकते है.

1.किडनी ख़राब 

2.यकृत रोग 

3.रक्त  बिकार 

त्वचा मैं खुजली निम्न  लिखित कारणों मैं से भी हो सकती है 

1.अति सक्रिय थायरोऐड या अल्प सक्रिय थायरोऐड 

2.H.I.V संक्रमण 

3.अन्नत कैंसर 

4.आपके तंत्रिका तंत्र को प्रभाबित करने बलि बीमारियाँ 

5.एक मानसिक स्वस्त्य बीमारी

मुझे डॉक्टर से कब मिलना चाहिए ?

आप को बहुत खुजली हो रही है और दाने नहीं है 

यदि आप किसी ऐसे दाने के बारे मैं चिंतित है जो ठीक नहीं हो रहा है 

यह बहुत जरुरी है की आप उन्हें अपनी सभी दबाओं के बारे मैं बताये.इनमे बिना डक्टोरी पर्ची बलि और हरबल दबाइया भी शामिल है.

1.आप अस्वस्ता है या आपको बुखार है 

2.लक्ष्यन बार-बार आते रहते है.

3.खुजली इतनी बुरी है की आप सो नहीं सकते है.

4.दाने से खून बह रहा है,पपड़ी बन रही है या उसमे मबाद है.

5.गर्भाबस्ता के दोरान आपको गंभीर खुजली होती है.

खुजली बलि त्वचा का निदान कैसे किया जाता है?

खुजली बालि त्वचा का इलाज इस बात पर निर्भर करता है की इसकी बजह क्या है.खुजली बालि त्वचा के ज्यादातर कारोणों का पता जाँच (आपकी आँखों को देख कर)से लगाया जा सकता है और इसके लिए किसी बिसेस परिक्ष्यण की जरुरत नहीं होती.

आप को डॉक्टर निम्न लिखित ब्याबस्ता कर सकते है 

1.त्वचा बायोस्पि 

2.रक्त परिख्यण 

3.मूत्र परिखियण

4.मल परीखियण 

खुजली बालि त्वचा का इलाज कैसे किया जाता है?

यदि आपके त्वचा मैं खुजली हो रही है,तो यह कुछ चीजे दी गयी है जो मदत कर सकती है.

1.कोसिस करे की उस जगह को खोरोचे नहीं.जितना ज्यादा आप खुज लायेंगे,आपकी त्वचा उत नि ही जयादा खुजली करेगी.

2.यदि आप खरोचते है तो अपनी त्वचा को टूटने से बचने के लिए अपने नाखुनो को छोटा रखे, ढीले सूती कपडे पहन ने की कोसिस करे .इसे आपको ज्यादा गर्मी लगने और खुजली से बचने की मदत मिलेगी.उन जैसे कपडे पहन ने  मैं बचे क्यूंकि ये आपकी त्वचा मैं जलन पैदा कर सकते है.

3.तनाब कम करना.तनाब कम करने से कुछ तरीके है ध्यान,योग,और बयाम 

खुजली  से रहत कैसे मिलेगी 

1.ठन्डे पानी से नहाये या साबर लेने से खुजली से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है.याद रखे की ज्यादा देर तक नहाने या साबर लेने से खुजली और भी बढ़ सकती है.

2.साबुन,स्वर जेल या फोम बात उद्पदो का इस्तेमाल न करे.ये आपकी त्वचा को रुखा बना सकते है और खुजली को और बढा सकते है.

3.नहाने या साबर लेने के बाद अपने आपको एक साफ़ तालिय से धीरे से थप थपा कर सुखाये.तोलिये से खुद को रगड़े या खरोचे नहीं.

4.अपनी त्वचा पर दिन मैं कम से कम दो बार मोईसचाराइजर लगाये.अगर आपकी त्वचा रुखी लग रही है,तो इसे ज्यादा बार लगाये.आप मेंथोल युक्त ठंडक देने बाले मोईसचराइजर खरीद सकते है.ये खुजली से राहत दिला सकते है.

खुजली बालि त्वचा को कैसे रोका जा सकता है?

अछि तरह हाई ड्रेटेड रहने के लिए खूब पानी पिए.सुस्क मोसम मैं ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने से मदत मिल सकती है.

सुनिश्चित करे ताकी आप जल्दी से स्नान करे और पानी बहुत गर्म न हो.

हल्का साबुन या बिना साबुन बाला क्लीन जर चुने नहाने के बाद जब आपकी त्वचा अभी भी नम हो मोईसचराइ जर का इस्तेमाल करे 

खुजली बालि त्वचा का जटिलताये 

खुजली को खुजलाना बंद करना बहुत मुस्किल होता है.कभी कभी खुजलाने के बाद खुजली और भी बढ़ जाती है.आप खुजली और खुजलाने की चक्र मैं फस सकते है.यह दर्द नाक हो सकता है.कभी-कभी अगर त्वचा फट जाये तो इसे संक्रमण भी हो सकता है.

खरोचने से त्वचा पर भूरे या हलके निशान या गांठे भी पड  सकती है.इसे चोट या दाग भी पड  सकते है.





No comments

Powered by Blogger.