बिर्य कैसे बनता है?और बिर्य क्या है?
बिर्य कैसे बनता है?और बिर्य क्या है?
बिर्य को सेमिनल फ्लूइड भी कहा जाता है.यह एक तरल पदार्थ है जो जिसमे सुक्राणु कोसी काये होती है.जो मादा के अन्डो को फोर्टीलाइज करने मैं साक्ष्म होती है.बिर्य मैं तरल पदार्थ भी होते है जो सेमिनल प्लाज्मा बनाने के लिए गठबंधन करते है,जो सुक्राणु कोशिकाओं जिबित रखने मैं मदत करता है,पुरुसो मैं स्पर्म सेल टेस्टटिस से बनती है.यह कुल बिर्य मात्र का लगभग 2 से 5 प्रतिशत ही बनाते है.स्खलन के दोरान बिर्य निकल ता है और स्वप्न दोष मैं भी,सामान्य बिर्य की मात्र 2 से 5 मिली प्रति स्खलन तक होती है.
बिर्य कैसे बनता है?
सेमिनल बेसिकल मूत्र सय निचे और बास डेफेरेनस के बगल मैं स्तित कऐल्ड ग्लेंडस की एक जोड़ी होती है,यह से बिर्य का 70 प्रतिसत हिस्सा बनता है.बसिकल से निकलने बाले द्रब मैं प्रोटीन,ऐक्सेर्बिक एसिड एमिनो एसिड,फोस्फोरस ,पोटासियम,एल -कार्नीटाइन,अन्य पोसक तत्वा होते है.लेकिन यह मुक्ष्य रूप से फ्रुक्टोज सुगर से बना होता है,जो सुक्राणु को ऊपर की और यात्रा करने के लिए अबश्यक उर्जा प्रदान करता है.
इसके अलावा प्रोटेस्ट ग्रंथि मूत्रा सय के निचे और मला सय के सामने स्तित होती है,इसके द्वारा उद्पादित द्रब्य से लगभग 25% बिर्य बनता है.प्रोटेस्ट से निकलने बाला द्रब एसिड फोस फेट ,सिट्रिक एसिड,कैल्शियम,जिंक और मग्निसियम से बना होता है.इनमे से जिंक सबसे प्रचुर और सबसे महत्वा पूर्ण है,क्यूंकि ये सुक्राणु के D.N.A को स्तिर करने मैं मदत करता है.यही से बिर्य को अपना रंग और स्वाद मिलता है.
जब एक पुरुष को योन गति बिधि के लिए उत्तेजित किया जाता है,तो सुक्राणु बिर्य बनाने के लिए बिर्य द्रब के साथ मिश्रित होते है एक सफ़ेद तरल जो बिर्य पुटीकाओं और प्रोटेस्ट ग्रंथि द्वारा निर्मित होता है.उत्तेजना के परिणाम स्वरुप,बिर्य जिसमे 500 मिलियन तक सुक्राणु होते है,मूत्र मार्ग के माध्यम से लिंग (स्खलन)से बाहार धकेल दिया जाता है.
सामान्य बिर्य मात्र क्या है?
सामान्य तर पर पुरुसो मैं बिर्य की मात्र 0.8 मिली लीटर से 7.6 मिली लीटर के बिच होती है और ओसत 3 से 5 मिली लीटर के बिच.पुरुसो के उम्र के हिसाब से ये मात्र बदलती रहती है.बिर्य की अधिकतम मात्र 30 से 35 की आयु मैं देखि जाती है और पुरुसो के 55 बर्स और उससे अधिक उम्र के बाद मात्त्रा सबसे कम होती है.
Post a Comment