सुबह सरीर गर्म रहाता है?यह कोई हल्का बुखार नहीं,हो सकता है बड़ी बीमारी

 सुबह सरीर गर्म रहाता है?यह  कोई हल्का बुखार नहीं,हो सकता है बड़ी बीमारी

अगर किसी को अक्सर सुबह उठते ही बुखार महसुसू होता है,तो इसके पीछे कुछ सम्भाबित कारन हो सकते है.इसका इलाज करना जरुरी है ताकि,स्वस्त पर किसी गंभीर प्रभाब न पड़े.

क्या आप को भी सुबह उठते ही बुखार लगता है,अगर ऐसा कभी -कभार है,तो यह आम है.किसी  थकन या सर्दी जुखाम या वायरल फीवर के कारन हो सकता है.यदि बुखार आपको अक्सर सुबह उठने के बाद महसूस होता है और फिर दिन भर मैं आराम मिल जाता है.तो यह  चिंता का बिसाय  है और आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

सुबह उठते ही बुखार महसुसू होने  के पीछे कुछ सम्भाबित कारन हो सकते है,जैसे की गंभीर प्रकार का इन्फेक्शन या रोग हो सकता है.क्यूंकि सुबह बुखार आना कई बीमारी यो का लक्ष्यन भी हों सकता है.

संक्रमण-किसी  प्रकार का इन्फेक्शन जैसे की साइनसाइटिस,ब्रोनकाइटिस या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन आदि के लक्ष्यानो मैं सुबह बुखार आन शामिल हो ससकता है,इन संक्रमण का इलाज बहुत जरुरी है.जिसे एंटी बायोटिक या एंटी बयारल दबाएँ दी जाती है.

क्रोनिक इम्फ्लेमेटरी  कंडीशन -क्रोनिक इम्फ्लेमेटरी कंडीशन भी सुबह बुखार का कारन बन सकती है.गठिया या अन्य ऑटो इम्यून डीसीस सरीर के सुजन को बढ़ाते है,और बुखार भी आ सकता है.

स्लीप अप्निया-स्लीप एप्निया के कारन रात मैं नींद बाधित हो जाती हैं और जिसे सरीर तनाब ग्रस्त महसूस करता है और इसके कारन सुबह बुखार महसुसू हो सकता है.

हाइपोथायराडिसम -हाइपोथायराडिसम के मरीज मैं भी यह लक्ष्यन देखने को भी मिल सकता है.जिसके कारन भी सुबह बुखार होने का कारन हो सकता हैं इस लिए अपना थायराऐड फंक्शन टेस्ट कराये और डॉक्टर से मिले.

तनाब-अत्यधिक तनाब और चिंता से सरीर का तापमान बढ़ सकता है,जिस कारन आपको सुबह उठने के बाद बुखार महसुसू हो सकता है.इस लिए तनाब का इलाज करे.

No comments

Powered by Blogger.