किडनी स्टोन कैसे होता है

किडनी स्टोन कैसे होता है?-किडनी स्टोन एक सामान्य स्तिति है.जो दुनिया की लगभग 5% आबादी को प्रभाबित करती है.कुछ मामलो मैं लोग गुर्दे की पथरी के लक्ष्यन को कम महसूस करते है.इसके बिपरीत कुछ मामलो मैं इसके लक्ष्यन बहुत दर्द और ब्लीडिंग की समस्या देखने को मिल सकती है.

क्या आप जानते है पथरी कैसे होता है?किडनी स्टोन को गुर्दे की पथरी,युरोलिथियासिस या रेनुल कालकुली के नाम से भी जानते है.यहाँ नमक और मिनरल्स से निर्मित एक कठोर जमाबट होती है.जिनका आकार रेत  के कण से लेकर गोल्फ के बल जितना बड़ा हो सकता है.गुर्दे की पथरी को सबसे कस्ट दायक चिकिस्य स्तिति मैं से एक माना जाता है.यहाँ आप का  यूरिन ट्रैक के किसी भी भाग मैं हो सकता है,यह आपके किडनी से लेकर आपके ब्लेडर तक कही भी हो सकता है.जब तक यहाँ स्टोन किडनी मैं स्तित होता है,कोई लक्ष्यन दिखाई नहीं देता है.लेकिन जैसे ही यह कही भी बाहार आता  है,इसके लक्ष्यन दिखने  सुरु हो जाते है.

किडनी स्टोन के कारन क्या है?किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी होने की मुक्ष्य बजह ख़राब जीबन सैली है.अस्वस्ताकर जीबन सैली मैं कोई ऐसे कारक है जो किडनी  स्टोन को बढाबा देते है.

1-आबस्यकता से कम पानी का सेबन करना

2-बजन का तेजी से बढ़ना

3-आबस्यकता से ज्यादा प्रोटीन का सेबन 

4-किडनी स्टोन का फॅमिली हिस्ट्री

5-यूरिक  एसिड के स्तर का बढ़ना 

6-सुगर या सोडियम का ज्यादा सेबन

7-कैल्शियम दबाओं का ज्यादा सेबन

8-गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी होना 

किडनी स्टोन के लक्ष्यन क्या है?

ऐसा हमेसा जरुरी नहीं है के पथरी की लक्ष्यन दिखाई दे.जब किडनी स्टोन छोटा होता है तो किडनी स्टोन के लक्ष्यन निम्न लिखित है.

1-यूरिन पास करते समय दर्द और जलन महसूस होना

2-यूरिन करते समय  ब्लड आना

3-बार बार यूरिन पास करने ली इच्छा होना 

4-उलटी और बुखार होना

5-यूरिन ट्रैक मैं इन्फेक्शन 

6-यूरिन के रंग  मैं बदलाब 

7-पस्लियो के निचे किनारे और पीठ मैं तेज दर्द महसूस होना 

गुर्दे की पथरी के प्रकार क्या है?

1-यूरिके एसिड स्टोन

2-कैल्शियम स्टोन

3-सिस्टीन स्टोन

4-स्त्रूबाइट स्टोन

गुर्दे की पथरी के घरेलु इलाज क्या है?

किडनी स्टोन को ठीक करने के लिए सुरु बाती दर मैं लोग घरेलु उपचार को ही आज माते है,क्या आप जानते है पथरी के दर्द मैं क्या खाना चाहिए,किडनी स्टोन के घरेलु उपचार निम्न लिखित  है.

प्रयाप्त मात्र मैं पानी का सेबन करे-सरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भर पुर मात्र मैं पानी का सेबन बहुत जरुरी है.यहाँ बिशाक्त पदार्थो सहित किडनी स्टोन को सरीर से बहार निकलने मैं मदत करती है.ऐसे मैं समान्य तर पर 7 से 8 गिलास पानी पीना बहत जरुरी है.

अनार का रस-अनार मैं महजुद पोटा सियम आपके सरीर मैं बन्ने बाले मिनरल क्रिसटल को रोकता है.जिसके कारन पथरी का निर्माण होता है यहाँ आपके यूरिन मैं एसिड लेवल को भी सही रखता है.

सेब का सिरका-सेब का सिरका किडनी स्टोन के लिए एक बेहेतिरिन घरेलु उपचार है.इसमें महजुद सिट्रिक एसिड गुर्दे की पथरी के छोटे कणओ मैं तोड़ने और घोलने की प्रक्रिया मैं मदत करता है.

ग्रीन टि-गुर्दे की पथरी के घरेलु उपचार मैं ग्रीन टी का सेबन किया जा सकता है.यह किडनी मैं कैल्शियम के जमाबट को हटाने मैं मदत करती है और ओक्सा लेट उसर्जन को कम करने मैं सहायत करती है ज्यादा तरल पदार्थो का सेबन आपके यूरिन को बन्ने मैं मदत करते है.

No comments

Powered by Blogger.