गैनोकोमेस्टिया क्यूँ होती है? और इसका उपचार क्या है?
गैनोकोमेस्टिया क्यूँ होती है? और इसका उपचार क्या है? गैनोकोमेस्टिया एक ऐसी स्तिति है जिसमे लडको और पुरुसो मैं स्तन उतक सूज जाते है.ऐसा तब हो सकता है जब आपके सरीर मैं दो हर्मोने असंतुलित हो जाते है. यदि आप के स्तन बसा के जमाब के कारन बढे हुए है,तो आपको स्तुडो ग्येनोकोमेस्टिया,नामक एक और स्तिति है.पुरुसो की तरह महिलाये भी कम मात्र मे स्तन उतक के साथ पैदा होते है. ज्यादा तर लडको के सरीर मैं टेस्टों टेरेन नामक एक हर्मोने बनता है.जो योबन के दोरान योन बिकास को नियंत्रित करता है.लेकिन पुरुष भी कुछ एस्ट्रो जेन नामक हर्मोने बनाते है,जो लड़कियों मैं योन बिकाश को नियंत्रित करता है. जब कोई लड़का योबन की अबस्था मैं पहुच ता है या किसी ब्रुधा पुरुष के सरीर मैं टेस्टों टे रोंन का उद्पदन कम होता है,तो दो हर्मोने का संतुलन बदल जाता है.कभी कभी इस मामले मैं,एस्ट्रो जेन का उच्छ स्तर पुरुस स्तन उतक मैं सुजन का कारन बनता है. ग्येनोकोमेस्टिया पुरुस स्तन के ग्रंथि उतक का बढ़ना है.सरीर मैं हार्मोनल बाता बरन मैं अ संतुलन के कारन सिसु अबस्था और योबन के दोरान ग्येनोकोमेस्टिया हो सकता है. यह बचपन,योबन...