बगलों से बदबू क्यूँ आती है? 5 आसान तरीका अपनाईये ठीक कर ने के लिए.

 बगलों से बदबू क्यूँ आती है? 5 आसान तरीका अपनाईये ठीक कर ने के लिए.

हर कोई बगलों से आने बालि पसीने की बदबू से परीशांन  है,जिस के लिए कोई परफ्यूम लगा रहा है तो कोई अंडर आर्म्स रोलर का इस्तेमाल कर रहा है.फिर भी इस स्मेल से छुट कारा नहीं मिल रहा है तो नुस्खो को जरुर ट्राराई करे.

बहत लोगो को बगल के पसीने से भी बदबू आता है और बहत लोगो को बिना बगलों के पसीने मैं से भी  बदबू अति है.

इस स्मेल को दूर करने के लिए हम न जाने कितने डीओ द्रेंड्स,परफ्यूम या body रोलर का इस्तेमाल ही क्यूँ न कर ले.इस स्मेल से छुटकारा पाना आसान  नहीं होता 

किसी को गले लगाना हो या बाहो मैं खुल कर फेलाना हो,अब आप को झी जक ने की जरुरत नहीं है क्यूँ की आज हम आप को इस लेख मैं 5 ऐसे नुस्खो के बारे मैं बताने बाले है,जो अंडर आर्म्स ओड को कम करने मैं मदत करेंगे.तो आईये जानते है इन तरीको के बारे मैं और दूर कर देते है बगलों से आने बालि बदबू से.


1.लाइफ स्टाइल मैं करे बदलाब-अक्सर देखा जाता है की हम पानी भी खूब पीते है और सरीर की सफाई भी रखते है,लेकिन फिर भी पसीने से बदबू आती है खास कर अंडर आर्म्स से,इसके और भी कोई कारन हो सकते है,जैसे हेअलथी डाइट न लेना और मसाले दार,तले भुने और प्रोसेस्ड खाने को अपने आहार मैं जोड़ना.सूती और हबा दार कपड़ो के जगह सिंथेटिक कपडे पहन ना.


2.निम्बू का इस्तेमाल करे-अगर अंडर आर्म्स बहुत ही ज्यादा स्मेल  है तो निम्बू इस बदबू को खत्म करने मैं आपको मदत कर सकता है.इसके लिए बस आप को 1 निम्बू के टुकडो को लगभग 10 से 15 मिनट बगल पर घिसना है और फिर पानी से साफ़ कर लेना है.निम्बू स्किन के PH  लेवल को मेंटेन रखने मैं मदत करता है.साथ ही ये बगलों के बदबू को दूर कर आप को खुसबू और ताजगी का अहसास देने का काम करता है.

3.एलोबेरा जेल के असरदार-एलोबेरा एक ऐसा पोधा है जो स्वस्त से लेकर बालो और त्वचा तक हर तरह से हमारे लिए फाईदे मंद होता है.इसका एक और फ़ायदा है जिसके बारे मैं आप को सायद पता ही नहीं हो गा और बो ये की एलोबेरा अंडर आर्म्स से आने बालि पसीने के बदबू को दूर करने मैं फाईदे मंद होता है.बस आपको इसके जेल को बगलों पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखना है और बाद मैं धो देना है.आप चाहे तो फ्रेश एलोबेरा को अंडर आर्म्स को डायरेक्ट घिस भि सकते है.

4.टी ट्री आयल है  फाईदेमंद-टी ट्री आयल मैं एसट्रीजेंट और एंट्रीमाइक्रो बियल गुण पाए जाते है जो अंडर आर्म्स के पोर्स को कम करने मैं मदत करते है और बदबू पैदा करने बाले बक्ट्रिया से लड़ने का काम करते है.इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच पानी मैं दो बूंद टी ट्री आयल मिला ले. अब इसे रुई की मदत से अंडर आर्म्स पर लगाये और 10 से 25 मिनट के बाद साफ़ कर ले.

5.बेकिंग सोडा करेगा बदबू को दूर-एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी मैं मिलाकर पेस्ट बना कर तैयार कर ले और इसे 15 मिनट बगलों पर लगा कर छोड दे.जब समय पूरा हो जाये तो नार्मल साफ पानी मैं इसे साफ़ करले.आप चाहे तो बेकिंग सोडा मैं कोर्नस्ताच को मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते है.ये अंडर आर्म्स के बदबू को दूर करने मैं मदत करता है.

इसके अलाबा अपने खान पान का ध्यान रखे और जितना ज्यादा हो सके पानी पिए.

डिस्क्लेमर-ये लेख आप की जानकारी के लिए है साथ ही ध्यान रखे की हर किसी का स्किन अलग-अलग होता है.इस लिए किसी भी तरह के नुस्खो को अपनाने से पहेले पैच टेस्ट  करना बिलकुल न भूले.या आपके स्किन  सेन्ससेटिव है या आपको किसि भि तरह  की  ऐलरजी  है तो सबसे पहेले स्किन  स्पेशलिस्ट से कांटेक्ट करे उसके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करे.

No comments

Powered by Blogger.