कान मैं मेल क्यूँ जमता है?इसका कारन और उपचार क्या है?
कान मैं मेल क्यूँ जमता है?इसका कारन और उपचार क्या है?
कान का मेल क्या है?
कान का मेल बह मोम है जो आप के कान के नली मैं छोटी ग्रंथि यों द्वारा बनाया जाता है.कान का मेल सामान्य रूप से काम करने बाले कान का एक महत्व पूर्ण हिस्सा है,और आपके कानो को साफ और स्वस्त रखने मैं महत्वा पूर्ण भूमिका निभाता है.आप जो कान का मेल देखते है बह मोम,त्वचा कोशिकाओं और गन्दगी का मिश्रण है.
कान के मेल को सेरुनेम के नाम से भी जाना जाता है.
कान मैं मेल जमना तब तक कोई चीकिस्यनिय स्तिति नहीं होती जब तक की यह लक्ष्यन पैदा न करे.अगर यहाँ बहुत ज्यादा जमा हो जाये तो यहा असुबिधा जनक हो सकता हैं और दुर्लभ मामलो मैं,अस्थायी रूप मैं सुनने की क्षमता को नुकसान पंहुचा सकता है.
कान मैं मेल जमने का लक्ष्यन क्या है?
1.कान मैं भरा पण महसूस होना
2.कान मैं दर्द या खुजली आम तर पर अगर कोई संक्रमण हो.
3.बजने जैसी आबजो जिसे टीनिटस भी कहते है.
4.सुनने मैं समस्या ये
5.चक्कर आना
कान मैं मेल जमने का क्या कारन?
कान बेक्स तब बनता है जब आपके कान मैं स्व-सफाई की प्रक्रिया बाधित होती है.अगर बेक्स जमा हो जाये तो यह प्रभाबित कठोर हो सकता है.
कुछ लोग संकीर्ण कान नलिका के साथ पैदा होते है या उनकी कान नलिका का आकर असामान्य हो सकता है ,जो कान की प्राकृतिक स्व सफाई प्रक्रिया मैं बाधा उत्पर्ण कर सकता है.
कान मैं बाहरी बस्तुओं (जैसे रुई के टुकड़े,स्राबन यन्त्र और यर प्लग)का उपयोग करने से भी स्व सफाई की प्रक्रिया सिमित हो सकती है.तथा समय के साथ कान मैं मेल जमने की संभाबना बढ़ जाती है.
कान मैं मेल जमने का खतरा किसे होता है?
कुछ लोगो के कान मैं स्वभाबिक रूप से दुसरो के तुलना मैं अधिक मेल बनता है.कान मेल का जमना ख़राब स्वछता के संकेत नहीं है.
आप के कान मैं मैं जमने की संभाबना अधीक हो सकती है यदि इनमे से किस कारन हो
1.कान मे नली का सकरी या बहुत अधिक बाल दार हो
2.गंदे या धुल भरे स्तान मैं काम करना
3.अपने कानो को रुई की फाहों से साफ़ करने का प्रयास करे,जो मेल को कान मैं धकेल सकती है.
4.नियमित रूप से इयेर प्लग या सरबन यन्त्र पहा निये
5.पुराने,क्यूंकि उम्र के साथ मोम सक्त हो जाता है और आशनि से निकलता है
कान मैं मेल जमने का क्या निदान कैसे क्या जाता है?
आपके डॉक्टर या नर्स द्वारा कान की एक साधारण जांच से आपको पता चल जायेगा की आप आपके कान मैं मेल जमा है या नहीं.
यदि आपके डॉक्टर को लगता है की आपकी कान की समस्या अधिक गंभीर हो सकता है,तो बे आपके आगे की जाँच के लिए कान,नाक और गले (इ ऐ नटी) बिसे सज्ञ के पास भेगेंगे.
क्या कान मैं मेल जमने से रोका जा सकता है?
आप कान के मेल को रोक नहीं सकते,आखिर कार इसका एक महत्वा पूर्ण काम है मेल को जमने से रोकने कुछ तरीके है.
अपनी उँगलियों रुई या अन्य बस्तुओं से अपने कान के नालियों को साफ़ न करे.
अपने कान के केबल बाहरी भाग को ही साफ़ करने का प्रयाश करे.
अगर आपको कानो में मेल जमने की समस्या है,तो आप इसे सिमित करने के लिए नियमित रूप से सॉफ्ट निंग ड्रॉप्स का उपयोग करते है.
संसाधन और सहायता
यदि आप को ऐसा लगता है की आपके कान मैं मेल जमा हो गया है.जिसके कारन आपको सुनने मैं परेशानी,दर्द या परेशानी हो रही है.तो फार्मासिस्ट या अपने डॉक्टर से बात करे.
Post a Comment