कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ
कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ ? भोजन करने के बाद जब भोजन पेट के अन्दर पाचन तंत्र मैं पहंच ता है,तब इस भोजन को पचाने के लिए एक एसिड बनता है.यह पेट मैं भोजन को पचाने का काम करता है.जब यह एसिड पेट मैं जरुरत से ज्यादा बन्ने लगे तो एसिडिटी हो जाती है.इससे पेट मैं जलन होने लगती है.जो छाती तक पहंच जाती है .इससे हार्ट बर्निंग भी कहा जाता है .दर असल जब हम भोजन को अप्राकृतिक बना लेते है,तो हमारा पाचन तंत्र ठीक तरीके से काम नहीं करता है.एसिडिटी होने की यही मूल बजह है. एसिडिटी के कारन 1.धूम्र पान करने से भी एसिडिटी होती है 2.दिन मैं कभी भी कुछ खा लेना 3.खाना खाने के बाद तुरंत सो जाना 4.कम पानि पिने से भी एसिडिटी होती है 5.टमाटर और चाबल न खाए 6.भूक लगने पर भोजन नहीं करना और ज्यादा देर तक भूका रहना 7.ऑयली food खाने से और तला भुना हुआ खाने से भी एसिडिटी होता है 8.चाय और कफी पिने से एसिडिटी होतो है एसिडिटी रोकने की घरेलु उपाय 1.तुलसी- एसिडिटी होने पर 5 से 6 तुलसी के पत्तो को अछे से चबाकर खाए ब चुसे.तुलसी का यही प्रयोग बहत आसन और मदत गार है. 2.ऐलोबेर...