मल मैं खून आने का कारन क्या है?
मल मैं खून आने का कारन क्या है?
मल मैं खून आने का कई कारन हो सकते है जैसे की-
बबासीर-बबासीर मै गुदा के अन्दर सूजी हुई नसों के रूप मैं परी भासित किया जाता है और यहाँ रक्त मैं मल आने का एक सामान्य कारन है. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 10 लोग मैं से 1 से 2 लोग बबासीर से पीड़ित होते है .उम्र के साथ ये आम हो जाता है.इसके कारन निकलने बाला रक्त चमकीले लाल रंग का होता है और इसके लक्ष्यनो मैं गुदा और उसके के आस पास खुजली और दर्दे शामिल है.
गुदा बीदर-गुदा बीदर मैं मल मै रक्त का एक सामान्य लक्ष्यन गुदा मैथुन,दस्त,प्रसब बड़े कठोर मल आदि के कारन होता है.गुदा बीदर होने पर ब्यक्ति को त्वचा पर मस्से,खुजली,गुदा मैं ऐठन.और आत मैं दर्द महसूस होता है.
सुजन आंत्र रोग- आई बीडी तब होता है जब प्रति रक्ष्या प्रणाली बयारस या बेकटेरिया जैसे ट्रिगर्स के प्रति गलत तरीके से प्रतिक्रिया करती है और आत मैं सुजन पैदा करती है.आइबीडी का परिबारिक इतिहास बी एक सहायक कारक अन्य लक्ष्यनो मैं पेट फूलना,दस्त एनीमिया,बजन कम होना,पेट मैं दर्द आदि सामिल है.
संक्रमण-मल मैं खून आने का और एक कारन संक्रमण भी है.आत मैं संक्रमण के कारन पोचिस होती है,जिसे खुनी दस्त भी कहेते है.पोचिस कई तरह के बेकटेरिया और पर जिबिओं के कारन होती है.अन्य लक्ष्यब मैं बुखार,पेट मैं दर्द,उलटी,मतली,अदि शामिल है.
बिबिध कारन-मल मैं खून आने के कई अन्य कारन भी हो सकते है बे हे
1.सुजन बाला ब्रूहादंत्र
2.पेट की परत मैं सुजन
3.पाचन तंत्र मैं सुजन.
4.मलासाया मैं सुजन
5.कब्ज़
उलटी के कारन
1.आमासय का फोड़ा
2.ग्रासनली अलसर
3.मेलोरी बेईस आंसू
4.गहणी अलसर
अगर किसी ब्यक्ति को इनमे से कोई भी लक्ष्यन है तो डॉक्टर से मिलना अनिबार्य है.डॉक्टर अछे से जाच करेंगे और उसकी उपचार करेंगे अछे से.
Post a Comment