मुह मैं छाले होने का कारन क्या है?


  मुह मैं छाले होने का कारन क्या है?

मुह मैं छाले  की समस्या कुछ लोगो को अक्सर परेसान  करती है,हम लोगो  मैं से ज्यादा से ज़्यादातर लोगो को कभी न कभी मुह मैं छाले की समस्या का सामना जरुर किया है.छाले आपके होट,जीभ पर और गालो के अन्दर बाली  त्वचा पर होते है.जिस कारन लोगो को काफी असहजता होती है.मुह मैं छाले होने पर लोगो का खाने पिने से लेकर,पानी पीने  तक मुस्किल हो जाता है,क्यूंकि कुछ भी खाने पिने पर छालो मैं दर्द और जलन होता है.कुछ मामलो मैं छालो  मैं से खून भी निकल ने लगता है.आम तोर  पर मुह मैं छालो की समस्या पेट मैं गड़बड़ के कारन होते है.लेकिन क्या आप जानते है,इसके लिए कई अन्य कारन भी जिम्मेदार हो सकते है?





मुह मैं छाले होने का कुछ कारन होते है आइये जानते है

1.ओरल हाइजिन का ख्याल न रखना.

2.सरीर मैं हरमोंस का संतुलन बिगड़ना.

3.दबाओं का अधिक सेबन. 

4.तनाब और चिंता जैसी मानसिक स्तितियाँ. 

5.अम्लीय खाद्य पदार्थों के प्रति सम्बेदंसिल होना और उनका अधिक सेबन. 

6.सरीर मैं पोसन की कमी खास कर बिटामिन B 12 और B 6 जैसे जरुरी पोसक तत्व की कमी.साथ मैं  आपके आहार मैं जिंक और फोलेट जैसी पोसक तत्वा की कमी. 

7.सरीर मैं सुजन भी मुहँ मैं छालो को ट्रिगर करती है.

8.पेट मैं हेलिकोबेक्टर पाइलोरी संक्रमण के कारन मैं भी मुह मैं  छाले होते है.

9.कोई मेडिकल कंडीशन जैसी सिलिएक रोग,बायारल संक्रमण और गठीयाँ जैसी स्तितियों मैं भी मुह मैं बार बार छालो  की समस्या होती है.

मुह मैं छाले होने का कैंसर का भी लक्ष्यन हो सकता है?

1.मसूड़े मैं सुजन और उनका मोटा होना.

2.दातो और मसुडो का ढीला होना.

3.मुह के अन्दर या त्वचा या  जीभ पकी पर धब्बे नजर आ सकते है.

4.मुह और छालो मैं खून बहना.

5.कान मैं दर्द की समस्या होना.

6.जबड़ो का मोटा होना और उनमे सुजन होना.

7.गले मैं खरास की समस्या होना.


No comments

Powered by Blogger.