बबासीर से छुटकारा पाने के लिए क्या खाए और क्या लगाये?
बबासीर से छुटकारा पाने के लिए क्या खाए और क्या लगाये?
बबासीर से छुटकारा पाने के लिए क्या लगाये
1.एलोबेरा-एलोबेरा मैं सुजन को कम करने के लिए और कई सारे गुण होते है.जो जलन को कम करते है.ये खुनी और मस्से दोनों तरह के बबासीर मैं आराम पहु चा ता है.ताजे एलो बेरा के गुदे को करीब 200 से 250 ग्राम मात्रा मैं खाए.इससे कब्ज़ की समस्या कम होती है.बही इस ताजे एलो बेरा के पत्ते से निकले जेल को बबासीर के मस्सो मैं लगाने से रहत मिलती है.
2.एप्पल साइडर बिनेगर-एप्पल साइडर बिनेगर काफी कसेला सा बिनेगर है जिसे बबासीर के हुई मस्सो मैं रुई मैं भिगोकर लगाने से जलन और खुजली मैं राहत मिलती है.साथ ही इस बिनेगार को रोजाना दिन मैं दो बार एक कप पानी मैं मिलाकर पिए.
3.ओलिव ओऐल-बबासीर के मस्सो मैं सुजन,जलन और खुजली हो रही है तो आर्गनिक बर्जिन ओलिव ओऐल को रुई मैं भिगोकर बबासिर के मस्सो पर लगाये.इससे मस्सो की सुजन पर राहत मिलती है.
4.नारियल का तेल-नारियल का तेल को भी रुई मैं भिगोकर मस्से बालि जगह पर लगाने से काफी राहत मिलती है.
बबासीर से छूटकारा पाने के लिए ये चीजे खाए
बबासीर मैं अपने डाइजेसन सिस्टम का खास ध्यान रखे.इस लिए इन फूड्स को जरुर खाए.
1.रात के समय मैं पपीता को खाए.ये कब्ज़ को होने से रोकेगा और स्टूल निकलने समय दर्द नहीं होगा
2.एक चम्मच ओजबाइन का पाउडर और काला नमक मिलाकर रोजाना दो पहर के बक्त ताजे छाछ मैं मिलाकर पिए.
3.निम्बू के रस मैं अदरक और सहद मिलाकर पिने से पाइल्स मैं राहत मिलती है.
4-रोजाना रात को 3 अंजीर भिगो कर अगली सुबह खाली पेट अंजीरा खाए और इसके पानी को पि जाये.
Post a Comment