ऊँगली के नाख़ून के आस पास की स्किन क्यों निकलती है?
ऊँगली के नाख़ून के आस पास की स्किन क्यों निकलती है? कई लोगो के नाखून के आस - पास के स्किन निकल ने की समस्या होती है,जिसे हटाने के दौरान काफी तकलीफ होती है। अगर आपके नाख़ून के आस पास की स्किन निकल रही है,तो कुछ बातो पर ध्यान दे . बदल ते मौसम के सात कई परेसानिआ भी घेरने लगती है . कई लोगो को बदलते मौसम के साथ स्किन सम्बन्धी समस्याएं भी होती है . इनमे से एक समस्या उँगलियों की आस पास के स्किन निकल ता है . हमारे हातो को रोज कई रसायनो का सामना करना पड़ता है,जिसके कारन नाखून के आस पास की स्किन छील जाती है . या फिर निकलने लगती है . इसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है,ये देखने मैं जितना ख़राब लगता है,इसका दर्द और भी बुरा होता है . खास तर पर जब इसे निकला जाये । कई लोग हाथ या मुँह की सहायता से इसे खिस देते है,जिसे खून निकलने लगता है और दर्द भी होता है . अगर आपके नाख़ून के पास के स्किन छिली हुई है . तो इसका कारन आपकी रूखी त्वचा। मौसम , कैल्शियम की कमी,बिटामिन की कमी,और कुछ केमिकल युक्त प्रोडक्ट इसकी बजह हो सकते है . इस फटी हुई त्वचा के माध्यम से ब्याकटेरिआ...