4 तरीके क्या है ?घाब को तेजी से भरने के लिए.
4 तरीके क्या है ?घाब को तेजी से भरने के लिए.
अगर आप घाबो पर तुरंत ध्यान दे और उन्हें नम रखे.तो बे जल्दी भरेगा.जी हाँ घाब को हबा मैं सूखने,देना एक आम गलत फहमी है.नम घाब सिर्फ घाब को जल्दी भरते है.बल्कि पपड़ी और दाग पड़ने का खतरा भी कम करता है.
संपूर्ण उपचार प्रक्रिया इस बात से प्रभाबित होती है की आप अपने घाब की कितनी अछि तरह से देख भाल करते है.आप कोनसी ड्रेसिंग का उपयोग करते है और आपके सरीर पर घाब कहाँ स्तित है.
इन चार सरल चरणों का पालन करके अपने घाब को शीघ्र ठीक करे.
1.अपने घाब को साफ़ करे.
2.प्लास्टर लगाये.
3.घाब भरने बाला मलहम लगाये.
4.ताजा प्लास्टर दोबारा लगाये.
1.अपने घाब को साफ़ करे-आप जितनी जल्दी अपने घाब का इलाज सुरु करेंगे,बह उतनी ही जल्दी ठीक होगा.जैसे ही आप को घाब का पता चले,खून बहने से रोकने के लिए साफ़ कपडे या इलासटोप्लास्ट नॉन स्टिक ड्रेसिंग (अगर आपके पास हो )से दबाब डाले.
इसके बाद अपने हाथ धोये,और इलासटोप्लास्ट बाउंड स्प्रे से अपने घाब को साफ़ करे ताकि संक्रमण पैदा करने बलि गन्दगी और मलबे को हटाया जा सके.यह घाब स्प्रे तेजी से काम करता है और दर्द रहित है.यह रंग हिन्,गंध हिन्,भी है और सम्बेदंसिल त्वचा मैं जलन नहीं करेगा.
2.प्लास्टर लगाये-अपने घाब को इलासटोप्लास्ट फेब्रिक प्लास्टर या इलासटोप्लास्ट सेंसेटीव प्लास्टर जैसी उपयुक्त ड्रेसिंग से तब तक ढके जब तक की घाब पूरी तरह से ठीक न हो जाये.
प्लास्टर आपके घाब को उसके नम बाताबरण मैं सिल करने मैं मदत करेगा ताकि नयी कोसीकाये बिकसित हों सके और आपकी त्वचा की मरम्मत कर सके.प्लास्टर आपके घाब को संक्रमित होने और पपड़ी बन्ने से भी बचाता है.पपड़ी बन्ने से घाब भरने मैं देरी होती है और निसान पड़ने की संभाबना बढ़ जाती है.प्लास्टर या ड्रेसिंग को रोजाना बदले.जब तक की आपके डॉक्टर ने आप को ऐसा करने की सलाह न दी हो.
3.घाब भरने बाला मरहम लगाये-घाब भरने बाला मरहम घाब को जल्दी भरने की कुंजी है.यह एक नाम उपचार बाताबरण बनाने मैं मदत करता है.जो चिकिस्य रूप से प्राकृतिक घाब भरने की प्रक्रिया मैं सहायक और तेज साबित हुआ है.
इलास्ट प्लास्ट घाब भरने बाले मरहम का उपयोग घाब भरने की प्रक्रिया के किसि भी चरण मैं किया जा सकता है.जिसे एक सांस लेने योग्य परत बनती है जो घाब को बाहरी प्रभाबो से बचाती है.इसके अलाबा ,जब इसे हमारे इलासटोप्लास्तो घाब ड्रेसिंग के साथ जोड़ा जाता है,तो यह बिना उपचारित घाब की तुलना मैं दो गुना तेजी से घाब भरने मैं मदत करता है.घाब पुरि तरह से भरने तक नियमित रूप से दोहराए.
4.ताजा प्लास्टर दोबारा लगाये-जब तक आपका घाब पूरी तरह से ठीक न हो जाये.तब तक उसे ढक कर रखे,लेकिन घाब की ड्रेसिंग नियमित रूप से बदलते रहे.
आम तर पर स्वछता के लिए घाब की ड्रेसिंग और प्लास्टर को प्रतिदिन बदलना चाहिए.
Post a Comment