सुगर ब मधुमेह का लक्ष्यन कैसा होता है.
बहुत प्यास लगना DIABETES के लोगो को अक्सर बहुत ज्यादा प्यास लगती है.यह इस लिए होता है की उनके सरीर मैं ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है और सरीर को और अधिक मात्रा मैं पानी की अब्स्यकता होती है.
अत्यधिक मुत्रण डायबिटीज के लोगों या मरीज को बार बार पिसाब लगता रहेता है.यह भी इस लिए होता है क्यूँ की उनके सरीर मैं ग्लुकोग का स्तर अधिक होता है और यहाँ गुर्दे की माध्यम से बाहर निकल ता है.
बजन कम होना कुछ डायबिटीज के लोग अचानक से बजन कम करने लगते है और उन्ह्हे काम करने मैं कमजोरी आती है.यहाँ उनके सरीर मैं ग्लुकोग का सही उपयोग नहीं होने के कारन होता है.
ब्लड प्रेशर या हृदय सम्बंधित समस्याए डायबिटीज के चलते आपके सारीर मैं ग्लुकोग का स्तर बढ़ सकता है,जिससे आपके लिए हृदय समस्याए सम्बंधित जैसे की हार्ट अटैक या हार्ट डिसीस जैसे खतरनाक स्तितिया बढ़ सकती है.
सर मैं दर्द -सिर मैं लम्बे समयतक हल्का हल्का दर्द बना रहना भी एक संकेत होता है की ब्लड सुगर का स्तर बढ़ गया है.यह दर्द कई घंटो या कई दिनों तक निरंतर बना रह सकता है और फिर अचानक से ठीक हो जाता है.
धुन्द्दला दिखना-अगर ब्यक्ति का ब्लड सुगर स्तर बढ़ा हुआ होता है तो उसे धुन्दला दिखाई देने लगता है.
हाथ पैर मैं दिक्कत होना-डायबिटीज के कारण हाथो और पैरो मैं दर्द,सुजन या दिक्कते हो सकती है.जिसे डायबिटीज NEUROPATHY कहा जाता है.
अधिक भूक लगना-सुगर के मरीजो मैं अक्सर अधिक भूक लगने की समस्या हो सकती है.जिसे पलिफजिया कहा जाता है.
मुह सुखना-डायबिटीज के मरीजी मैं मुह मैं सूखापन और मुह के कटने की समस्या हो सकती है.
सांसे उखाड़ना-सुगर के मरीजो के साँस की समस्याए हो सकती है.यदि कोई ब्यक्ति जल्दी सांसे लेते है तो इसका अर्थ होता है की उसका ब्लड सुगर बढ़ा हुआ है.
चोट से जुडी समस्या-डायबिटीज के मरीजो को छोटी छोटी चोट ,कट,या फुंसी मैं जलन और सुजन की समस्या हो सकती है.
त्वचा से जुडी समस्या-सुगर के मरीजो मैं त्वचा समस्याए हो सकती है.जैसे की खुजली,सुजन,या सूखापन
इन्फेक्शन होना-सुगर के मरीजो मैं इन्फेक्शन के जोखिम बढ़ सकते है.जैसे की ज्यादा सांस की समस्याए,पेट की समस्याएया त्वचा समस्याए
Post a Comment