बार बार सीर दर्द क्यों होता है,जाने इसके कारण,लक्ष्यन और उपचार,
अपनी जीबन मैं कभी न कभी सीर दर्द का अनुभव सभी ने किया है,चाहे किसी तनाब के कारण ,मौसम के कारण,या अचानक दर्द हो.सर दर्द के समय ब्यक्ति ऐसा महसूस कर सकता है जैसे की एक बहुत बड़ा सा रबर बैंड उसके स्काल्प (खोपड़ी) को निचोड़ रहा है,जिसकी बजह से उसके सीर,गर्दन और कंधो मैं दर्द हो रहा है.सर दर्द को हम निम्न लिखित तरह से बर्णित कर सकते है: सीर या चेहेरे मैं होने बाला एक ऐसा प्रेशर जो धडकता हुआ,निरंतर,तेज या सुस्त महसूस होता है .दर्द के प्रकार उसकी गंभीरता उसके होने बाले स्तान और उसकी आबृति के आधार पर होता है.सिर दर्द बहुत भिन्न हो सकते है.
सीर दर्द कितने प्रकार के होते है?
सीर दर्द के प्रकार निम्न लिखित है.कई करोणों के आधार पर सीर दर्द बहुत भिन्न हो सकते है.जैसे:
1.सीर दर्द के आबृति
2.सीर दर्द का कारण
3.सीर दर्द की तीब्रता
4.सीर दर्द होने की जगह
प्राइमरी प्राथमिक सीर दर्द
जब सीर दर्द खुद ही एक समस्या हो,तो इसे प्राथमिक सीर दर्द कहा जा सकता है. यहाँ किसी अन्तर्निहित बिमारी होने का संकेत नहीं होता है.प्राथमिक सर दर्द से कोई हानि नहीं होती है यानि की ये हानिकारक नहीं होते,हालाकी इनके कारन होने बाली पीड़ा असहनीय हो सकती है.चुकी मस्तिक स्वंय दर्द को महसूस नहीं कर सकता है,इस लिए जब प्राथमिक सर दर्द हो ता है तो गर्दन और सीर के आस पास जो दर्द सम्बेदंसिल शारीरिक घटक भाग मौजूद होते है उनमे सूजन आ जाती है.एन भागो मैं सामिल है:
1.नसे
2.रक्त बहिकाएं
3.मांशपेशियों
ये सीर दर्द पेरिओ डिक (कभी कभार )होने बाले या परसिस्टेंट (लगातार बने रहने बाले हो सकते है:
पेरी ओडिक सीर दर्द-यहाँ समय समय पर हो सकता है,लेकिन यहाँ महीने मैं 15 दिनो से अधिक दिन नहीं रहना चाहिए.ये सीर दर्द कोई घंटो तक या केबल 30 मिनट तक चल सक्कते है.
परसिस्टेंट सीर दर्द-यहाँ दीर्घा कालिक होते है.महीने मैं 15 से अधिक दिन इनका अनुभब आपको हो सकता है .इन स्तितिओं मैं दर्द,प्रबंधन करना अबश्यक हो सकता है.
प्राइमरी प्राथमिक सीर दर्द निम्न प्रकार के होते है.
1.तनाब सीर दर्द :यदि आपको तनाब सीर दर्द है तो आप अपने सीर मैं सुस्त,दर्द नाक अहेसास का अनुभब कर सकते है.सम्भाबित लक्ष्योनो मैं भी शामिल है .गर्दन माथे स्काल्प,खोपड़ी,या कंधो के आस पास के मंशो पेशिओं मैं दर्द या जलन.क्लस्टर सीर दर्द-बे अस्क्सर समूह मैं होते है,इस लिए उन्हे क्लस्टर सीर दर्द के रूप मैं जाना जाता है.बे क्लस्टर अबाधि के दोरान दिन मैं एक से तीन बार हो सकते है.और दो से तीन महीने तक बढ़ भी सकता है.प्रतोक सीर दर्द होने की अबाधि 15 मिनट से 3 घंटे तक हो सकती है.इस सीर दर्द के कारन हो सकता है की ब्यक्ति नींद से अचानक जाग जाए. हो सकता है की कई महीनो या बर्षो तक आपको ये सीर दर्द होना बांध हो जाए लेकिन फिर से इसके सुरु होने की संभाबना होतो है.
क्लस्टर सीर दर्द के साथ गंभीर जलन और चुवने बाला दर्द भी हो सकता है.यहाँ सीर दर्द एक ही समय मैं,चेहेरे की एक तरफ,पीछे या एक आँख के आस पास हो सकता है.सम्भाबित लक्ष्योनो मैं सामिल है ,सीर दर्द से प्रभाबित हिस्से मैं सुजन ,लालिमा फ्लासिंग,और पसीना आना.सीर दर्द बाली हिस्सों के तरफ आँखों मैं आशु आना और उसी हिस्से की तरफ की नाक बंद होना.
माइग्रेन-माइग्रेन सिर्फ एक असुबिधा जनक सीर दर्द नहीं है.यहाँ एक न्यूरो लॉजिकल स्तिति है जिसकी बजह से आपको असहनीय धड़कता हुआ दर्द महसूस हो सकता है और आप कोई दिनो तक बीस्तर पर पड़े रहेने पर मजबूर हो सकते है.यदि उपचार न किया जाये, तो माइग्रेन की समस्या चार से 72 घंटो तक रह सकती है,जिससे आपकी रोज़ मर्रा की गति बिधियाँ गंभीर रूप से प्रभाबित हो सकती है.माइग्रेन के दोरान, आप निम्न लिखित को महसूस कर सकती है.
1.तेज बेचेनी,आम तोर पर सीर के एक तरफ
2.प्रकाश के प्रति सम्बेदन सिलता
3.धव्नि के प्रति सम्बेदन सिलता
4.उलटी और मतली
सीर दर्द सुरु होने से पहेले,माइग्रेन से पीड़ित लोगो को असम्म्नात्ये महसूस होती है .एस स्थिति जिसे माइग्रेन ऑरा कहा जाता है,के दोरान आपको निम्न लिखित दिख सकते है
1.टेढ़ी ममेढ़ी रेखाएं
2.तारे
3.चमकती या टिमटिमाती रौशनी
4.अँधेरा
5.बोलने मैं कठिनायी
6.चेहेरे या बाँहों की एक तरफ झुन झुनी
Post a Comment