बालो के झड़ने का निदान कैसे किय जाता है?

 बालो के झड़ने का निदान कैसे किय जाता है?

कुछ मामलों मैं,बालो के झड़ने का कारन अस्पस्ट होता है -उदाहरण  के लिए,अगर कीमो थेरेपी के दौरान आप के बाल झड़ रहे है. कई बार आपके स्वास्त्य सेबा प्रदाता को आपके बालो के झड़ने का कारन जानने के लिए कुछ जाँच-पड़ताल करनी पड  सकती है . 


सही निदान निर्धारित करने के लिए,आपका प्रदता निम्न कार्ज्य  कर सकता है . 

1 . अपने परिबार के इतिहास के बारे मैं पूछे , जैसे की क्या किसि रिस्तेदार को बाल झड़ने की समस्या हुई थी और किस उम्र मैं . 

2 . अपने मेडिकल इतिहास पर एक नजर डाले । 

3 .थाय  रॉयड फंक्शन और आयरन के स्तर  को मापने के लिए रक्त परीक्ष्यंण  का आदेश । 

4 . संक्रमण के लक्ष्यणो के लिए अपने सिर की जाँच करे . 

5 . त्वचा रोग की जांच के लिए स्कैप्ल बायोस्पी ले . 

प्रबंधन और उपचार 

बालो के झड़ने का इलाज कैसे किया जाता है 

अगर आपके बाल दबाइयो  ,हार्मोनल अंसतुलन ,थायरोइड रोग या आहार के कारन झड़ रहे है . तो आपका डॉक्टर इसका कारन पता लगाऐगा  . बालो का झड़ना रोकने के लिए अक्सर मूल समस्या का समाधान ही काफी होता है . 

ज़्यादा तर बाल झड़ने के उपचार एंड्रोजेनिक अलोपेसिअ (पुरुष और महिला दोनों तरह के बालो का झड़ने  ) मैं मदत के लिए होते है . 

1 . दबाइया - बिना डॉक्टर के पर्चे मैं मिलने बालि दाबाईआं । (जैसे मीनो क्लीस डील   या रोगेंन )आम तर पर पतले बालो के इलाज पहला तरीका होती है . डॉक्टर के पर्चे पर मिलने बलि मोखिक दबा. (फिनस्टेराइड या प्रोपेसिया ) केबल पुरुसो मैं होने बालि गंजे पन के लिए ही स्वी कृत है . 

2 . हेयर ट्रांसप्लांट - हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान,आपका डॉक्टर आपके स्कल्प के उस हिस्से से बालो कि लटो  को साबधानी  पुर्बक हटाता है जहां बाल सबसे घने होते है . फिर डॉक्टर उन लटो को आपके स्कल्प मैं उस जगह प्रत्य रोपित करता है जहाँ बाल सबसे पतले होते है . 

3 . प्लेटलेट रिज प्लाज़्मा (P R P )-आप का रक्त निकल ने के बाद ,चिकिसक प्लाज़्मा को अलग कर लेते है . फिर बे इस प्लेटलेट -रिज प्लाज़्मा को आपके सर की त्वचा मैं इंजेक्ट करते है . पीआरपी उपचार आपके बालो के झड़ने को धीमा करने और नए बालो के बिकाश को बढ़ाबा देने मैं मदत कर सकता है . 

दृस्टि कोण पुरबानुमान 

बाल झड़ने की समस्या बाले लोगो के लिए रोग का पुरबानुमान (भबिस्यबाणी) क्या है . 

बालो का झड़ना कभी -कभी किसी अन्तर्निहित बीमारी का संकेत हो सकते है . लेकिन बालो का झड़ना अपने आप मैं कोई चिकिस्या जोखिम पैदा नहीं करता।  

आपके बालो के झड़ने के कारन के आधार पर,यहाँ अस्थाई या स्थाई हो सकता है . उपचार कुछ प्रकार के बालो के झड़ने से पीड़ित लोगो की मदत कर सकते है . ऐलोपेसिअ ऐरीटा  जैसी स्तितियों के लिए . जो बच्चो के साथ साथ बयस्को को भी प्रभाबित कर सकती है . समूह भबानात्मक समर्थन प्रदान कर सकते है और आपको बिग खरीदने या इसे निपट ने के अन्य तरीके खोजने मैं भी मदत कर सकते है.   

रोक थाम मैं बालो को झड़ने मैं कैसे रोक सकता हूँ?

आप सभी प्रकार के बालो के झड़ने को रोक नहीं सकते,लेकिन आप अपने बालो को स्वस्त रखने और झड़ने को कम करने के लिए कदम उठा सकते है . बालो के झड़ने को रोक ने मैं मदत के लिए 

1 . ऐसा स्वास्त्य आहार ले जिस मैं पर्याप्त कैलोरी प्रोटीन और आयरन  शामिल हो. 

2 . तनाब से निपट ने के तरीके खोजे । 

3 . थाय रोइड रोग या अन्य चिकिस्या स्तितियों का प्रबंधन करे जिनके कारण बाल झड़ सकते है . 

4 . ऐसे हेयर स्टाइल से बचे जो बालो को कसकर खींचते हो . 

5 . कीमो थेरेपी उपचार के दौरान,कूलिंग कैप का उपयोग करे. 



Comments

Popular posts from this blog

सांसो से दुर्गन्ध इसका लक्ष्यन और इलाज और उपचार क्या है

कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ

किडनी स्टोन कैसे होता है