खुजली बालि त्वचा क्या है ?

 खुजली बालि त्वचा क्या है ? 

खुजली बालि त्वचा को पूराइतटीस भी कहा जाता है . यह त्वचा की एक आम जलन है . इसे आप को खुजली बालि जगह को खुजलाने का मन करता है . खुजली बाले त्वचा आप के सरीर के किसि भी हिस्से मैं हो सकती है। यह बहुत ही नीरास जनक और असहज हो सकती है . 


सरीर के  किसी छोटे से हिस्से पर खुजली हो सकती है , उदाहरण  के लिए,कीड़े के काटने बालि जगह पर . 

कभी - कभी खुजली आपके पुरे सरीर को प्रभाबित कर सकती है . ऐसा तब हो सकता है जब आपको किडनी या लिवर की बीमारी हो , या आम तर पर अलेर्जी  हो , कभी - कभी अलेर्जी  के कारन पुरे सरीर पर दाने - भी निकल सकते है . 

त्वचा मैं खुजली आम तर पर गंभीर नहीं होती है , लेकिन कभी कभी यह किसि गंभीर स्वास्त्य समस्या के कारन हो सकती है अगर आपको दाने  या खुजली के बारे मैं कोई जान कारि नही है , तो अपने डॉक्टर से मिले। 


 त्वचा मैं खुजली का क्या कारन है ? 

खुजली बाले त्वचा का सामांन्य कारन 

1 . सुस्क  त्वचा 

2 . कीड़े का काटना 

3 . हिप्स 

4 . गर्मी से होने बाली दाने  . 

5 . एक्जिमा 

6 . खुजली 

7  . सोरायोसिस 

8 .प्रसूति कोलेस्टेसिस 

सुस्क   त्वचा 

आपकी त्वचा कई कारनो  से रूखी और खुजली दार हो सकती है , यह गर्म या ठंडे  , सुस्क  मौसम मैं हो सकता है . यह साबुन के इस्तेमाल से भी हो सकता है . रूखी त्वचा परतदार और खुरदरी दिखती है . आम तर पर  इस मैं ज़्यादा खुजली या लालिमा नहीं होती । कभी - कभी रूखी त्वचा फट भी सकती है . यह दर्द  नाक हो सकता है . 

कीड़े का काटना 

आम तर पर काटने बालि जगह के आस पास एक गाँठ या छाला हो सकता है . काटने बाली जगह लाल और दर्द नाक हो सकती है . कभी कभी उस मैं सूजन भी हो सकती है . 

हिप्स 

पित्ती या आरटीकेरिआ एक उभरा हुआ , उभरा हुआ दाने  होते है . यह लाल या समांन्य त्वचा के रंग का हो सकता है . इस मैं बहुत खुजली होती है . दाने अक्सर छाती , पीठ या पेट पर होते है , लेकिन नहीं भी हो सकते ,दाने  कुछ घंटो से लेकर 24 घंटे तक रह सकते है . फिर गायब हो जाते है . इनका कोई निशान नहीं होता।  

पित्ती आम तर पर अलेर्जी के कारन होती है लेकिन यह वायरल संक्रंमण के  कारन भी हो सकती है . 

गर्मी से होने बाले दाने 

घमोरियां छोटे गुलाबी या लाल धब्बो या छालो जैसी दिखती है. ये आपकी त्वचा पर कहीं भी हो सकती है . घमोरियों को मिलिरिया   घमोरियां भी कहते है . ये सिसुओं मैं बहुत आम है

एक्जिमा 

एक्जिमा आपकी त्वचा पर खुजली दार,लाल , पपड़ी दार धब्बे पैदा करता है , ये धब्बे  आम तर पर आपकी गर्दन , कलाई और कोहनी की सिलबटो  पर होते है . ये आपकी घुटन के पीछे भी हो सकते है . और बच्चो मैं ये अक्सर गालो पर होते है . बच्चो मैं एक्जिमा आम है . यह अक्सर उन परीबारो मैं होता है  जहाँ अलेर्जी , है फीवर या अस्तमा जैसी बीमारियां होती है . एक्जिमा को एटॉपिक डरमेटाइटीस भी कहा जाता है . 

खुजली 

खुजली छोटे कीड़े माइट्स होते है जो त्वचा पर बहुत खुजली बाले दाने  पैदा करते है . आपकी त्वचा पर लाल गाँठ और धागे जैसे निशान दिखाई  देंगे । ये आम तर  पर  आपकी उँगलियों और पैर की उँगलियों के बिच दिखाई देते है . ये आपकी कलाई के अंदरूनी हिस्से और बगलो मैं भी देखे जा सकते है . ये आपके कमर और नितम्बो  के सिलबटो  के आस पास भी पाए जाते है . 

सोरायसिस 

सोरयाइसिस आपकी त्वचा पर मोठे और लाल,पपड़ी दार धब्बे पैदा करता है . ये धब्बे चांदी  जैसी सफ़ेद रंग के हो सकते है . ये धब्बे अक्सर आपकी खोपड़ी ,घुटनो,कोहनी , और नाभि पर होते है . ये नितम्बो के बिच भी पाए जा सकता है . 

प्रसूति कोलेस्टेसिस 

प्रसूति कोलेस्टेसिस बहुत आम नहीं है . यह आम तर पर गर्भा बस्ता के आखरी 4 महीनो मैं होता है. इस के पूरी त्वचा मैं खुजली हो सकती है . आम तर पर दाने  नहीं होते। आप का पूरा सरीर प्रभाबित हो सकता है . इसके आप की हाथों की हथेलियाँ और पेरो के तलबे भी शामिल हो सकते है . 

गर्भा बस्ता के दौरान आपको अपने पेट पर खुजली महसूस हो सकती है . ऐसा आपके बच्चे के बढ़ने के साथ त्वचा के घिचब के कारन हो सकता है . 

खुजली बालि त्वचा के अन्य कारन 

कभी - कभी कुछ दबाओ  के कारन त्वचा मैं खुजली हो सकती है। आपको मनोरंजक दबाओ या हर्बल सप्प्लिमेंट से भी त्वचा मैं खुजली हो सकती है . 

बृद्ध  लोगो मैं , खुजली बा ली त्वचा कभी-कभी किसी गंभीर चिकिस्या समस्या का संकेत हो सकती है . ऐसे समस्याओं मैं शामिल हो सकते है . 

1 . किडनी ख़राब 

2 . यकृत रोग 

3 . रक्त बिकार 

त्वचा मैं खुजली निम्न लिखित करने मैं से भी हो सकती है . 

1 . अति सक्रिय थायरोइड या अल्पसक्रिय थायरोइड 

2 . H .I .V  संक्रमण 

3 . अन्नत कैंसर 

4 . आपके तंत्रिका तंत्र को प्रभाबित करने बाली बीमारियां 

5 . एक मानसिक स्वस्त बीमारी 





Comments

Popular posts from this blog

सांसो से दुर्गन्ध इसका लक्ष्यन और इलाज और उपचार क्या है

कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ

किडनी स्टोन कैसे होता है