ठंडे सीजन मैं कौन सा पानी नहाना चाहिए ठन्डे या गर्म पानी ?

 ठंडे  सीजन मैं कौन सा पानी नहाना चाहिए ठन्डे या गर्म पानी ?

ठण्ड का मौसम आते ही सुबह कोई लोग एक सबाल से जूझते है की नहाना है भी या नहीं ? 

अगर हिम्मत कर के नहाने  का मन बना  भी लिया ,तो अगला सबाल सामने होता है गर्म पानी से नाहये या ठंडा  पानी से . 

कई लोग कहते है,ठण्ड मैं गर्म पानी नहाना बेहतर है ,उनका कहना है की इसे सरीर को राहत मिलती है . थकान उतर जाती है और ठण्ड से बचाब होता है . 

लेकिन दूसरी तरफ  कुछ लोगो ये भी मानते है की गर्म पानी से नहाना  स्किन को ड्राई कर देता है . बालो को नुक्सान पहुंचता है और सरीर की नेचुरल आयल लेयर ख़त्म कर देता है . 

तो आखिर सच्चाई क्या है ? की हमें हर मौसम मैं ठन्डे पानी से नहाना चाहिए या ठण्ड मैं गरम  पानी से नहाना बेहतर है ? 

आईये जानते है क्या कहते बीसेसज्ञ ? 

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ साइंटिफिक रीसर्च एंड इंजीनियरिंग  डेवलपमेंट मैं  2022 मैं  छपी एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक सरीर के बाहरी सतह पर केरेटिन सेल्स होती है . 

गर्म पानी से नहाने पर इन सेल्स  को नुकसान पहुंचता है. इसे एक्जिमा जैसी स्किन की बीमारियां और बढ़ सकती है . 

गर्म पानी से नहाने से क्या होता  है ? 

सर्दी की मौसम मैं अक्सर लोग गर्म पानी से नहाने को तरजीह देते  है . लेकिन त्वचा बिसेसज्ञ इसे एक बड़ा खतरा  मानते है . 

उनका कहना  है की बहुत ज़्यदा गर्म पानी हमारी त्वच कि प्राकृतिक सुरक्ष्या  परत को नुकसान पहुंचता है . 

UP मैं नोएडा की कैलाश हॉस्पिटल मैं सीनियर कॉन्सॉल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजू झा बताते  है की ठण्ड मैं गर्म पानि  से नाहा सकते है . लेकिन पानी गुनगुना  होंनि  चहिये,ज़्यादा गर्म नहीं होना चाहिए । 

डॉक्टर अंजू  झा ने कहा  ज़्याद गर्म पानी से नहाने के बाद स्किन पर ड्राई नेसआ  सकती है . जिसे हम ज़ीरोसिस कहते है

बही  ऑप्पोलो  हॉस्पिटल मैं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर डीएम महाजन कहते है की ठण्ड मैं जब आप नहाते है तो यह जरुरी है की पानी गर्म हो . लेकिन बस इतना गर्म हो की आप को ठण्ड न लगे । 

हमारे स्किन की सबसे ऊपर की लयेर एक सेबम और लिपिटस की एक पतली तेलीय परत होती है . जो सरीर को बैक्टीरिया ,धूल और बाहरी संक्रमण से बचाति है . 

यही परत स्किन की नमी बनाये रखने मैं भी मदत करती है . 

डॉक्टर डीएम महाजन  कहते है अगर सरीर पर ज़्यादा गर्म पानी डालेंगे , तो इस पर पहले से महजूद जरुरी तेल धूल जायेगा , जब कोई बहुत गर्म  पानी का इस्तेमल करत है ,तो ये लेयर तेजी से टूट ने लगती है . 

उनके मुताबिक तेल  की लेयर हटने से थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती ही . गर्म पानी से त्वचा रूखी हो जति है और सरीर मैं खुजली होने लगती है . 

Comments

Popular posts from this blog

सांसो से दुर्गन्ध इसका लक्ष्यन और इलाज और उपचार क्या है

कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ

किडनी स्टोन कैसे होता है