बाल कैसे झड़ते है?और इसके कारण क्या है ?

 बाल कैसे झड़ते  है?और इसके कारण क्या है ?

बालो का झड़ना 

आप के बालो का समान्य बिकास चक्र के तरह हर दिन कुछ बाल झड़ना आम बात है. ज़्यादा तर लोगो के झड़े हुए बाल बापस उग आते है और आपके सिर पर घने बाल बने रहते है . लेकिन बीमारी,हार्मोनल बदलाब,तनाब बढ़ती उम्र और बंशानुगत बीमारियां आपके बालो के बिकाश चक्र मैं बाधा  डाल सकती है . ज़्यादा बाल झड़ते है,लेकिन नए बाल बापस नहीं उगते । 

बालो का झड़ना क्या है?

ज़्यादा तर स्वस्त लोग रोजाना 100 बाल तक खो देते है . आपके बालो के बिकाश चक्र के एक हिस्से के रूप मैं. नए बाल उगते है और झड़े हुए बालो की जगह ले लेते है . 

जब आपके बाल ज़्यादा झड़ने लगे-और कम या बिलकुल भी न उगे इस स्तिति को एलोपेसीया (बालो का झड़ना )  कहा जाता है . बालो का झड़ना कई प्रकार का होता है,और यह किसी भी लिंग के बयस्को और बच्चो को भी प्रभाबित कर सकता है . आप के सिर्फ सिर के या पुरे सरीर के बाल भी झड़ सकते है . 

बालो के झड़ने के प्रकार क्या है 


कुछ प्रकार के बाल स्थाई होते है ,जब की कुछ अस्थाई होते है . बालो के झड़ने के सबसे आम प्रकार है . 

1 . एंड्रोजेनिक  एलोपेसीया-इस प्रकार का बंशानुगत गांजा पन  किसी को भी प्रभाबित कर सकता है (पुरुष पैटर्न गांजा पन  या महिलाओं मैं बालो का झड़ना ) 

2 .  एलोपेसीया एरीटा -एलोपेसीया एरीटा एक स्व प्रतिरक्षी रोग है जिसके परिणाम स्वरुप सर और सरीर से बाल झड़ने लगते है . 

3 . टेलोजन एक्सफ्लु बियम -इस प्रकार के बालो के झड़ने मैं कम समय मैं बालो का तेजी से झड़ना शामिल है . यह आम तर पर आपके सरीर के किसी शारीरिक या भबानात्मक तनाब से गुजर ने के कुछ महीनो बाद होता है . यह अचानक हार्मोनल परिबर्तनो के कारन भी हो सकता है . 

4 . एनाजेन एक्सफ्लु बियम- यह बहुत तेजी से बालो का झड़ना कुछ चिकिस्या उपचारो,जैसे कीमो थेरेपी के कारन होता है . 

बालो का झड़ना कितना आम है

गांजा पन   एंड्रोजेनिक  एलोपेसीयाबालो के झड़ने का सबसे आम प्रकार है . अमेरिका  मैं अनुमानित 8 करोड़ लोग इसेसे प्रभाबित है . 

बालो का झड़ना कीमो थेरेपी के सबसे आम दुस्प्रभाबो मैं से एक है. अमेरिका मैं ऐलोपेसिअ ऐरी आटा  से 68 लाख लोग प्रभाबित है . 

लक्ष्यन और कारण 

बाल झड़ेने  का क्या कारन है ?

बालो के झड़ने के कई सम्भाबित कारन हो सकते है . सबसे आम कारन ये है

1 . आनुबंसिकी (बे जिन जो आपके अपनी माता -पिता से बिरासत मैं मिलते है )इन के  कारन बालो का बंशानुगत झड़ना। 

2 . खोपड़ी पर फंगल संक्रमण । 

3 . ऐसे हेयर स्टाइल जो बालो को कसकर खींचते है (जेसे चोटी, हेयर एक्सटेंशन या टाइट पोनीटेल ) 

4  . बालो की देखभाल जो प्रसंस्कारम (पर्म और ब्लीच सहित ) के कारन नुकसान पहुँचा सकती है . 

5 . हार्मोनल परिबर्तन (जैसे गर्भा बस्ता,प्रसब या रजोनिबृति ) 

6 . चिकिस्य  उपचार जेसे (कीमो थेरेपी और कुछ दबाए)। 

7 . पोसन संबंधी  कमियां (बिसेस कर पर्याप्त मात्रा मैं आयरन या प्रोटीन न मिलना) । 

8 . तनाबपूर्ण घटनाये (जैसे सर्जरी होना या किसि प्रियजन को खोना  ) 

9 . थाय रोयड रोग.  

बाल झड़ने के लक्ष्यन क्या है ?

लोग बालो के झड़ने का अनुभब अलग - अलग तरीको से करते है . जो बालो के झड़ने के प्रकार और उसके कारन पर निर्भर करता है. सामान्य लक्ष्यणो मैं शमिल है 

1 . पीछे हट ती हुई हेयर लाइन्स (पुरुष पैटर्न गंजा  पन  की बिसिस्ट बीसे सत्ता। 

2 . पुरे सर पर बालो का पतला होना (महिलाओं मैं बालो के झड़ने का बिसिस्ट लक्ष्यण ). 

3 . सिर पर बालो के छोटे - छोटे टुकड़ो का झड़ना । 

4 . सिर और सरीर पर बालो का झड़ना । 

बाल झडने  की जटिलताए क्या है?

बालो का झड़ना-चाहे बह स्थाई हो या अस्थाई -कई लोगो के लिए भाबानात्मल रूप से कठिन हो सकता है . कुछ प्रकार के बालो का झड़ना अतंत गंजेपन का कारन बन सकता है . 

अगर आपके बाल काफी झड़ रहे है,तो अपने सर की त्वचा की सुरख्या  करना जरुरी है ,धुप मैं निकल ते समय टोपी,स्कार्प या कोई और सर ढकने बाली चीज पहने और रोजाना सन  स्क्रीन लगाए ,धुप मैं निकल ने से त्वचा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है . 



Comments

Popular posts from this blog

सांसो से दुर्गन्ध इसका लक्ष्यन और इलाज और उपचार क्या है

कैसे होती है एसिडिटी और क्यूँ

किडनी स्टोन कैसे होता है