Posts

Showing posts from November, 2025

पसीने से बदबू क्यों आती है ?

Image
 पसीने से बदबू क्यों आती है ?  ज़्यादा तर पसीने के बीपरित , ठंडा पसीना न तो गर्मी से होता है और न ही सरीर के ज़्यादा काम करने से , दरअसल यहाँ हमारे सरीर की लड़ो या भागो प्रतिक्रिया के कारन होता है,जो खतरनाक परिस्तियों मैं हमारी रक्षया  के लिए बनायीं गयी है .  जब हम घबराये हुए , चिंतित या खतरे मैं होते है तो हमारी सांसे और हृदय गति स्वभाबिक रूप से तेज हो जाती है . जिसे हमारा सरीर अति सक्रिय हो जाता है . और बदले मैं हमारे पसीने की ग्रंथियां हमे ठंडा रखने के लिए सक्रिय हो जाती है .  बस कोई डराबनी  फ़िल्मक देखने से भी ठंडा पसीना आ सकता है . लेकिन अगर आप को नियमित रूप से ठंडा पसीना आ रहा है,तो हो सकता है की आपका सरीर आपको कुक्छ स्वास्त्य समस्यसों के बारे मैं बता रहा हो . आपको डॉक्टर से बाथ करनी चाहिए ।  पसीने से दुर्गन्ध क्यों आती है - पसीने की गंध बिज्ञान मैं है,सरल सब्दो मैं कहे तो,आपकी एपोक्रिने ग्रंथियां एक गंध हिन् शराब उतत्पर्ण करती है जिसे त्वचा की सतह पर ब्याकटे रिया द्वारा बिघटित कर दिया जाता है . ब्याकटेरिया एपोक्रिन श्राब को  शराब को भोजन के स्र...