जीभ देख कर पता लगाये आपका सेहत कैसा है?
जीभ देख कर पता लगाये आपका सेहत कैसा है?
बीमारी होने पर जब आप डॉक्टर के पास जाते है तो आपने अक्सर देखा होगा की डॉक्टर जीभ भी चेक कर ते है.दरअसल हमारी जीभ कई बिमारिओं के लक्ष्यन बता देती है.आप खुद भी जीभ मैं होने बाले बद्लाबो को देख कर पता लगा सकते है की आप किसी बड़ी बीमारी का सीकार तो नहीं होने बाले.इ एनटी बिसे सज्ञ डॉ. आर के मुदडा ने बताया की इन लक्ष्यन के होने पर संबन धित ब्यक्ति को डॉक्टर से सीधे कंसल्ट करना चाहिए.ताकि फर्स्ट स्टेज मैं ही प्रॉब्लम को ख़त्म किया जा सके.
सफ़ेद छाले हो रहे है तो-जीभ मैं सफ़ेद छाले हो रहे है तो यह पेट की गड़बड़ी का संकेत हो सकती है.हमारी जबान का सीधा संबध हमारे पेट से होता है.पाचन मै गड़बड़ी होने पर कई बार जीभ पर लाल,सफ़ेद छाले हो जाते है.
जीभ पर पीले रंग की कोटिंग है तो-जीभ पर सफ़ेद रंग की हलके से कोटिंग है तो ये जीभ का स्वस्त होने का साइन है.
इसमें कोई नुकसान नहीं होता,लेकिन ये कोटिंग पीले रंग की है और हलकी मोटी है तो यीस्ट इन्फेक्शन का साइन हो सकता है.
जीभ ज्यादा मुलायम है तो-अगर जबान का रंग गहरा लाल हो गया है और यह बहुत मुलायम महसूस हो रही हो तो यह सरीर मैं बिटामिन B 12 या आयरन की कमी का संकेत हो सकता है.
जीभ गहरी लाल रंग की है तो-यह भी इन्फेक्शन का लक्ष्यन है.कई बार काबासकी रोग या लाल बुखार की बजह से भी जीभ लाल हो सकता है.बह यदि हलकी सफ़ेद है तो यह अनीमिया का प्रारंभिक लक्ष्यन हो सकता है.
जीभ पर लाल सफ़ेद धक्के है तो-तम्बाकू,सुपारी,खाने बालो की जीभ मैं अक्सर सफ़ेद स्पॉट हो जाते है.कई बार ज्यादा तला भुना खाने के कारन एसिड की मात्रा बढ़ने से भी यह हो जाते है.अगर एक दो हप्ते मैं भी यह जाये नहीं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
जीभ ज्यादा चिकनी है तो-जीभ का उपरी हिस्सा हल्का सा खुरदुरा होता है.यदि यह एकदम चिकना है तो यह बिटामिन की कमी का लक्ष्यन हो सकता है.यह प्रॉब्लम सरीर मैं पोसक तत्व की कमी के कारन होती है.
जीभ पर छाले है तो-कई बार जीभ पर छाले हो जाते है.कई बार बहुत तीखा खाने के कारन भी ये हो जाता है.ऐसा बहुत ज्यादा तनाब मैं रहेने,पेट ख़राब होना आदि से होता है.
Post a Comment