Posts

Showing posts from April, 2025

साइनस के कारण लक्ष्यन और इलाज ?

Image
साइनस एक नाक का रोग है सर्दी के मौसम मैं नाक बंद होना,सिर मैं दर्द होना ,आधे सिर मैं बहुत तेज दर्द होना नाक से पानी गिरना इस रोग के लक्ष्यन है.इसमें रोगी को  हल्का बुखार ,आँखों मैं  पलकों के उपर या दोनों किनारों पर दर्द होता है.तनाब निरासा के साथ ही चेहेरे पर सुजन आ जाता है इसके मरीज के नाक और गले मैं कफ जमता रहेते है.इस रोग से ग्रसित ब्यक्ति धुल और धुंआ बर्दस्त नहीं कर सकत. साइनस ही आगे चलकर अस्थमा,दम जैसी गंभीर बिमारियों मैं भी बदल सकता है,इससे गंभीर संक्रमण हो सकता है. साइनस रोग क्या होता है   साइनस मैं नाक तो अबरुद्ध होती है साथ मैं नाक मैं कफ आदि का बहाब अधिक मात्र मैं होता है,भारतीय scientist सुस्रुत  एबंग चरक के अनुशार चिकिश्य न करने से सभी तरह के साइनस रोग आगे जाकर दरुस्त प्रतिश्या मैं बदल जाते है और इससे अन्य रोग भी जन्म ले लेते है,आम धरना यहाँ है की इस रोग मैं नाक के अन्दर की हड्डी बढ़ जाती है या तिरछी हो जाती है जिसके कारन साँस लेने मैं रुकबट आती है.ऐसे मरीज को जब भी ठंडी हबा या धुल धुआं us हड्डी पर टकराता है तो ब्यक्ति परेशांन  हो जाता है. बास्ताब मैं...