Posts

Showing posts from January, 2025

सांसो से दुर्गन्ध इसका लक्ष्यन और इलाज और उपचार क्या है

Image
 सांसो मैं से बदबू क्यूँ निकल ता है सांसो से दुर्गन्ध आना एक आम बात है,खास कर प्याज़ और लहसुन जैसे तीखे खाद्य पदार्थ खाने के बाद,हेलिटोसिस सांसो की दुर्गन्ध के लिए चिकिस्य सम्बन्ध  है.यहाँ दैनिक जिब्र और सामाजिक संपर्क को बाधित कर सकता है.क्रोनिक हेलिटोसिस,या सांसो की दुर्गन्ध जो दूर नहीं होती,मौखिक स्वस्त्य समस्या या ऐसी बीमारी का संकेत दे सकती है जो सरीर के अन्य अंगो  को प्रभाबित कर रही है.मुह से दुर्गन्ध के मूल कारन  का पता लगाना इससे ठीक करने की दिसा मैं  पहला कदम है. सांसो की दुर्गन्ध की लक्ष्यन मुह से दुर्गन्ध का प्रमुख संकेत सांसो की दुर्गन्ध है जिसे सामाजिक रूप से स्वी कार्ज्य सीमाओ से परे माना जाता है  गंध सुबह मैं या बिसिट खाद्य पदार्थ जैसे लहसुन,धूम्र पान,या कफी पिने के बाद तेज हो सकती है,हेलीटोसिस के निम्न लिखित लक्ष्यन हो सकते  है- 1- लार कम हो जाना जिससे मुह सूखने लगता है 2- मुह मैं लगातार अप्रिय,खट्टा और कडबा स्वाद 3- जिव पर एक सफ़ेद परत बिसेस कर जिभ के पीछे की और  4- गले की पिछले हिस्से मैं बलगम बहने  से सांसो की दुर्गन्ध और बढ़...