Posts

Showing posts from January, 2024

किडनी खाराप होने का 10 लक्ष्यन क्या हो सकते है

Image
किडनी या गुर्दा सरीर के बिभिन्न  कार्ज्यों  मैं योगदान देता है.किडनी का आकार बिन (सेम )जैसा होता है.प्रतोयोक ब्यक्ति मैं 2 किडनी होती है.अगर एक किडनी ख़राब हो जाये ,तो दूसरी किडनी  के  साथ भी जिबित रहा जा सकता है. किडनी के कई महत्व पूर्ण कार्ज्य  होते हैं.बे रक्त से बिशाक्त  पदार्थ और अपसिस्ट  को साफ़ करते है.यदि यहाँ ठिक् से काम न करे तो किडनी ख़राब होने के लक्ष्यन जैसे की थाकबट ,बार -बार पेशाब आना आदि दिख सकते है.इन लक्ष्यानो के  बारे मैं जानने के लिए और पढ़े. किडनी ख़राब होने के लक्ष्यन- किडनी ख़राब होने के बीमारी के बारे मैं जल्दी लोगो को पता नहीं चल पाता क्रोनिक किडनी रोग  बाले केबल 10% लोगो को ही उनकी बीमारी की जानकारी होती है.अक्सर किडनी फ़ैल होने की लोगो को इस बीमारी की जानकारी के  बारे मैं मिल पाती है.किडनी ख़राबहोने के लक्ष्यन है. अधिक थकाबट  महसूस होना- 1 - किडनी ख़राब होने के लक्ष्यन मैं थकाबट  महसूस हो सकती है. 2 - ब्यक्ति को हर समय कमजोरी भी महसूस करता है.इस कारन से उन्हें ध्यान केन्द्रित करने मैं समस्या हो सकती है. 3.गुर्...